हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज सुबह मदन महल से एल आई सी छोर पर फ्लाईओव्हर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । डॉ इलैयाराजा ने यहाँ सीवर लाइन के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिये ताकि इस मार्ग के दूसरी ओर भी सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण का कार्य हो सके । कलेक्टर ने फ्लाईओव्हर निर्माण की वजह से सड़कों पर हुये गढ्ढों को शीघ्र भरने की हिदायत भी दी । उन्होंने फ्लाईओव्हर के हिस्से की सड़कों की साफ-सफाई और उन पर पानी का छिड़काव करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आर के जैन, कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव तथा फ्लाईओव्हर का निर्माण कर रही कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद थे ।