मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से प्रारम्भ हुये सात दिवसीय आयोजनों के अंतर्गत आज तीसरे दिन जिले भर में स्वच्छता एवं साज-सज्जा की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ।
इसी सिलसिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय के मार्गदर्शन कक्ष में ललित कला संस्थान, एम एल बी स्कूल की छात्राओं और संभागीय बाल भवन के बच्चों ने आकर्षक रंगोली डाली गई । रंगोली में जहाँ मध्यप्रदेश का मानचित्र बनाया गया है, वहीं बुंदेली लोक कला पर आधारित रंगोली भी डाली गई है । मार्गदर्शन कक्ष के अलावा आज विभिन्न शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई और रंगोली भी बनाई गई ।