हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। राष्ट्रीय सहासिक गतिविधि में की भागीदारी संत अलॉयसियस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक सिमरन चक्रवर्ती ने रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय की अगवान की। ज्ञातत्व हो सिमरन का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु (दिनांक 21/10/2022 से 31/10/2022) हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला (मेक लॉउगंज) हेतु हुआ। मप्र की टीम में सिमरन चक्रवर्ती मात्र ऐसी छात्रा थी जिन्होंने रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय को रीप्रजेन्ट किया। दस दिवसीय शिविर में रॉ क्लमिंग, रिविर क्रॉसिंग रेपलिंग व माउन्टेन क्लानिंग गतिविधियों को सीखा व रोल लीडर की जिम्मेदारी भी निभायी ।
प्राचार्य फादर डॉ. वल्लन अरासू के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा शुक्ल के संयोजन में छात्रा को सर्टीफिकेट व मेडल पहनाकर महाविद्यालय में स्वागत व बधाई दी गयी। इस अवसर पर वाइस प्रिसिपल डॉ. क्ललौस दास, डॉ. विश्वास पटेल, डॉ. तुहिना जौहरी व छात्र-छात्राओं में बधाई प्रेषित की ।