बड़ी खबर: अब रेलवे शुरू करने जा रहा है यह नई सेवा, मिलेगी सभी को राहत, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।ट्रेनों में पार्सल और लगेज के खो जाने का डर अब खत्म होने वाला है, इसके लिए रेल प्रशासन नई कवायद करते हुए नया सिस्टम लागू करने जा रहा है, ट्रेनों में लगेज भेजने पर आमतौर पर पार्सल के गुमने या फिर टूट फूट होने का डर बना रहता था, जिससे लोग रेलवे की सुविधाओं और सेवाओं पर सवालिया निशान लगाया करते थे, इन तमाम बातों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे अपनी पार्सल सुविधा में बड़े बदलाव कर इसे बेहतर करने जा रहा है, नई पार्सल सुविधा के तहत डब्ल्यूसीआर अब घर से पार्सल लेकर गंतव्य तक भी पहुंचाएगा।





 जबलपुर रेल मंडल इसकी शुरुआत जबलपुर रेलवे स्टेशन से करने जा रहा है, लेकिन इस काम के लिए रेलवे डाक विभाग की मदद लेगा, दरअसल जबलपुर रेल मंडल के कामर्शियल विभाग की डोर टू डोर पार्सल सुविधा के तहत रेलवे का काम एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पार्सल पहुंचाने का ही होगा, वहीं डाक विभाग द्वारा पार्सल बुक करने वाले व्यक्ति के घर से पार्सल लेकर रेलवे के पार्सल विभाग को देने और फिर पार्सल विभाग से पार्सल को लेकर संबंधित व्यक्ति के घर तक पहुंचाने का काम करेगा, हालांकि मध्यप्रदेश में पहली बार रेलवे की डोर टू डोर सुविधा की शुरुआत दिसंबर अंत तक होगी, रेलवे ने अब तक सिर्फ सूरत से बनारस के बीच डोर टू डोर रेल पार्सल सुविधा शुरू की है, लेकिन अब जबलपुर रेल मंडल इस सुविधा को जबलपुर से नागपुर के बीच शुरू करेगा, इस सुविधा में नागपुर और जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बुक होने वाले पार्सल को सीधे संबंधित व्यक्ति के घर से उठाया जाएगा और फिर उसके द्वारा भेजे जा रहे व्यक्ति के घर तक पहुंचाया जाएगा, क्योंकि अभी तक रेलवे, स्टेशन के पार्सल विभाग में बुक होने वाले पार्सल को ही ट्रेन से भेजता है और फिर स्टेशन के पार्सल विभाग में छोड़ देता है, इस दौरान पार्सल बुक करने वाले व्यक्ति को अपना पार्सल विभाग तक लाना होता है, वहीं पार्सल उठाने वाले व्यक्ति को पार्सल विभाग जाकर बुक की गई रसीद दिखाकर पर ही छोड़ दिया जाता है, इस दौरान तय समय पर पार्सल न उठाने पर रेलवे,ऐसे लोगो पर जुर्माना भी लगाता है, रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि इस नए सिस्टम के लागू हो जाने से जहां रेलवे के जरिए पार्सल और लगेज भेजने वालों की संख्या में इजाफा होगा, तो वही उनका भरोसा भी मजबूत होगा जिससे रेलवे की आए तो बढ़ेगी ही साथ ही समय पर लोगों का पार्सल मंजिल तक पहुंचाया जा सकेगा, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 








Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us