हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) देश दुनिया।मंगलवार रात 8 बजकर 52 मिनट पर नेपाल में भूकंप आया. इसके झटके लखनऊ समेत UP के कई हिस्सों में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई।
लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.9 मापी गई. इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था
जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 08 नवंबर को महसूस किया गया. यह भूकंप करीब रात 8:52 बजे आया था. बता दें कि मंगलवार को ही 4.4 की तीव्रता पर एक और भूकंप महसूस किया गया था. यह भूकंप सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया. इसका केंद्र चम्फाई, मिजोरम था.।
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1590006166427684865?t=D5b8eeKsDGUUCEMCD6XoOA&s=19
गौरतलब है कि 6 नवंबर को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी. देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में में हुआ था।
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
बताते चलें कि बीते 25 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 04:07 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तवांग से 81 किमी दूर 10 किमी की गहराई में था