आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की अब हुई अनन्तिम सूची जारी, देखिये


परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास विभाग बरगी द्वारा शासन के निर्देशानुसार रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद की पूर्ति के लिए प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत ब्लाक चयन समिति द्वारा अनन्तिम चयन सूची जारी की गई है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जबलपुर की अध्यक्षता में चयन समिति अभ्यर्थियों के वरीयता क्रम का निर्धारण कर यह सूची जारी की गई है। अनन्तिम चयन के विरूद्ध आपत्ति के लिए 23 दिसम्बर से 2 जनवरी तक का समय नियत किया गया है। इस अवधि में बाल विकास परियोजना कार्यालय में सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। जारी अनन्तिम सूची का अवलोकन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, सीईओ जनपद कार्यालय तहसील चौक एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। अनन्तिम सूची में आंगनबाड़ी केन्द्र पिपरिया कला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए कुमारी श्वेता चौबे पुत्री राम


दीन चौबे, सौसरा में श्रीमती रंजना नामदेव पति आशीष, पड़रिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए श्रीमती पुष्पलता झारिया पति शिव प्रसाद, तिन्सा में श्रीमती शकुंतला खुशरंगा पति शिवकुमार, डुंगरिया नं.1 में श्रीमती तब्बसुम बानो पति शाबिर, सिलुआ सुकरी में श्रीमती अंजु डहेरिया पति जयकुमार, आदर्श नगर बरगी नं. 1 में श्रीमती कला बाई बर्मन पति बेदीलाल का चयन किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us