·शहर में इस जगह छात्र-छात्राओं को मिलेगी यह निःशुल्क सुविधाए, जानिये


हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल-हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर|
 समीक्षा बैठक में कलेक्टर, जिला जबलपुर सह चेयरमेन जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सौरभ कुमार सुमन ने राष्ट्रीय स्तर का खेलों इंडिया टूनांमेंट के आयोजन के पूर्व आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिनांक 31 जनवरी से 10 फरवरी तक जबलपुर में रानीताल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन “खेलों इंडिया” प्रांरभ हो रहा है। उन्होंने म.प्र.लो.नि.वि. के यंत्रियों को निर्देशित किया कि रानीताल परिसर के सामने फ्लाईओवर निर्माण स्थल के समीप परिवहन हेतु बी.टी. सड़क का निर्माण पूर्ण किया जाना सुनश्चित करें। स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा रानीताल मुख्यमार्ग के दोंनों छोर पर प्राथमिकता के आधार पर फुटपाथ पहले तैयार कराने का निर्णय लिया गया है।  

कलेक्टर श्री सुमन ने कल्चरल इन्फार्मेशन सेंटर एवं होटल ब्लाक को जोड़ने वाला ब्रिज को एयर कंडीशन बनाये रखने के लिये डिजाइन में आवश्यक संशोधन किये जाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि होटल ब्लाक के रुम साइज के निर्धारिण हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्टेक होल्डर के साथ मीटिंग करने हेतु सुझाव प्राप्त किये जायें। बिल्डिंग के बाहर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था हेतु फज़ाड लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी । जिसकी डिजाइन हेतु कन्सल्टेंट को निर्देशित किया।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने रांझी में नगर निगम के लक्ष्मी नारायण स्कूल परिसर में स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा निर्माणाधीन मिनी स्पोट्स सेंटर को 30 दिसम्बर 2022 तक एवं रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर निर्माणाधीन मिनी स्पोट्स सेंटर को 31 जनवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही निर्माण उपरांत उनके संचालन एवं संधारण हेतु एजेंसी नियुक्त किये जाने फाइनेशियल मॉडल तैयार किया जाये। उक्त मिनी स्टेडियम में छात्र-छात्राओँ को निःशुल्क सुविधायें प्राप्त होंगी। लेकिन उसके उपरांत अन्य व्यक्तियों के लिये न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जायेगा जिससे उक्त दोंनों सेंटर का संचालन निरंतर किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us