जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में नगर निगम के स्वच्छता दल द्वारा निरंतर जनजारुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज संभाग क्रमांक 6 क्षेत्रीय बस स्टैण्ड के राम मनोहर लोहिया वार्ड में मलासुर अभियान के तहत क्षेत्रीय नागरिकों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम कर खुले में शौच बंद करने तथा सेप्टिक टेंक का उपयोग कर हर 3 साल में सेप्टिक टैंकों की सफाई कार्य करवाने हेतु अपील की गई तथा 14420 हेल्पलाईन नम्बर का उपयोग कर सेप्टिक टैंक सफाई नगर निगम के द्वारा सशुल्क कराये जाने तथा उसकी विधि बताई गई। कार्यक्रम दौरान संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती, सी.एस.आई. तृप्ति चौधरी, अतुल रैकवार, वार्ड सुपरवाईजर एवं आदित्य ग्रुप से गणेश एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।