हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु .से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना पनागर, रांझी तथा क्राईम ब्रांच की संयुक्त द्वारा 3 आरोपियों को मांदक पदार्थ गाांजे के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे ने बताया कि दिनॉक 8-12-2020 की रात में क्राईम बं्राच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली सिहोरा तरफ से एक काले रंग की बुलट मोटर सायकल में शक्ति सिंह एवं अभिषेक नाम के 2 लड़के आ रहे हैं जो अपने पास गांजा रखे हैं, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान मुड़िया वायपास के पास सिहोरा एन एच 30 रोड पर दबिश दी गयी जहां कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिये के 2 लड़के बिना नम्बर की काले रंग की बुलेट मोटर सायकल में आते दिखे जो पुलिस कोे देखकर गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया बुलट चलाने वाला अपनी पीठ में पिठ्ठू बैग टांगे था तथा पीछे बैठा लड़का एक प्लासिटक की बाल्टी बीच में रखे बैठा था, नाम पता पूछने पर बुलट चलाने वाले ने अपना नाम शक्ति सिंह पिता माधव सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 स्लीमनाबाद जिला कटनी तथा पीछे बैठने वाले ने अपना नाम अभिषेक कुशवाहा पिता भगवान दास कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी तेवरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर शक्ति सिंह टांगे हुये पिठ्ठू बैग में तथा अभिषेक प्लास्टिक की बाल्टी मेें गांजा रखे मिला, तौल करने पर शक्ति सिंह के पास 4 किलो गांजा एवं अभिषेक के पास 3 किलो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 7 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं बिना नम्बर की बुलट मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* दोनों अरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पांडे, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक रहीश अली एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह, मोहित उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।
(2) इसी प्रकार थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि आज दिनॉक 8-12-2020 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश उर्फ गंगू यादव पिता राजकुमार यादव निवासी रक्षानगर बड़ा पत्थर रांझी फक्कड़बाबा मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा बेच रहा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, फक्कड़ बाबा मंदिर के पास एक युवक हाथ मे एक प्लास्टिक की बोरी रखे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश उर्फ गंगू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी रक्षा नगर बडा पत्थर रांझी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो अपने पास ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं नगद 1 हजार 800 रूपये तथा हाथ में ली हुई सफेद बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, तौल करने पर 1 किलो 400 ग्राम गांजा होना पाया गया। आरोपी आकाश उर्फ गंगू यादव से 1 किलो 400 ग्राम गांजा, ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं नगद 1 हजार 800 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक महिमा रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, आरक्षक अजय मिश्रा, खेमचंद, भूपेन्द्र साहू एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक राममिलन की सराहनीय भूमिका रही।