हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह 26 जनवरी 2023 को गैरिसन ग्राउंड में मनाया जावेगा। जिसके लिये निम्नानुसार यातायात व्यवस्था लगाई जावेगी--- -
गैरिसन ग्राउंड ,पार्किंग व्यवस्था
1- आर.सी.एम. ग्राउण्ड- शहर के बाइपास मार्ग से होते हुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुये आर.सी.एम. ग्राउण्ड के सामने लोगों को उतारते हुये आर.सी.एम.ग्राउण्ड में बसें पार्क होगी।
2- मुर्गी मैदान- शहर के बाइपास मार्ग से होते हुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुये पेन्टी नाका पर लोगों को उतार कर मुर्गी मैदान में बसें पार्क होगी। इसी प्रकार नगर निगम की बसें शहर के विभिन्न मार्गो से आने वाली विभिन्न बसें जायसवाल पेट्रोल पंप पर उतार कर मुर्गी मैदान में पार्क होगी।े
3- विटनरी कालेज ग्राउंड-सतपुला, जीसीएफ, चुंगी, सांसद चौक, साईबाबा चौक, इलाहाबाद बैंक चौक, सर्किट हाउस नं. 02 पर होते हुए एम्पायर तिराहे पर लोगों को उतार कर विटनरी कालेज गाउंड बसें पार्क करेगें।
4- आई.जी.ग्राउंड- सतपुला, जीसीएफ, चुंगी, सांसद चौक, साईबाबा चौक, इलाहाबाद बैंक चौक, सर्किट हाउस नं. 02 पर होते हुए एम्पायर तिराहे पर लोगों को उतार कर विटनरी कालेज गाउंड बसें पार्क करेगें।
5-नर्मदा क्लब- कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक जो एम्पायर तिराहा की ओर से कार्यक्रम में आयेगें, उनकी कारें नर्मदा क्लब में पार्क होगी।
6- मिडिया पार्किग-आईजी ग्राउंड ,सृजन चौक के पास का मैदान-1.मरियम चौक, समन्वयक चौक से सृजन चौक पार्किंग स्थल (आई जी ग्राउंड ) 2.पेंटीनाका ,कोबरा केंटीन, समन्वयक चौक से सृजनचौक पार्किंग स्थल (आई.जी. गाउंड)
7- व्ही.आई.पी. पार्किंग, सृजन चौक से यादगार चौक- सर्किट हाउस, मरियम चौक समन्वय चौक, सृजन चौक, पार्किंग स्थल।
आयुर्वेदिक कॉलेज एवं उमाघाट कार्यक्रम, पार्किंग व्यवस्था
1- आयुर्वेदिक कॉलेज बाउंड्री के अंदर- व्ही.आई.पी. कारकेड एवं व्ही.आई.पी. वाहन पार्किंग
2- गीताधाम के सामने के मैदान- चार पहिया वाहन एवं मोटर साईकिल पार्किंग
3- पुराना रेल्वे ट्रेक (कच्ची सड़क को छोड़कर)- दो पहिया वाहन पार्किंग