हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नगर निगम के अधीक्षण यंत्री और जल विभाग के प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललपुर जल प्रदाय योजनांतर्गत 42 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र अंतर्गत राइजिंग मेन पाईप लाईन लीकेज सुधार कार्य दिनांक 19 जनवरी 2023 दिन गुरूवार एवं दिनांक 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को किया जाना है, जिसके चलते दिनांक 19 जनवरी को सायंकाली एवं दिनांक 20 जनवरी 2023 को दोनो समय जलापूर्ति अवरूद्ध रहेगी। उक्त तिथि को संयंत्र से भरी जाने वाले टंकियाँ क्रमशः हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ, टाउन हॉल, बादशाह मंदिर, गुप्तेश्वर, पी.एस.एम., फूटाताल, एवं नयागांव टंकियों से जलापूर्ति अवरूद्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी।