मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, आपकी मसीहा वाली छवि को खराब कर रहे हैं, जबलपुर के अधिकारी, जिनकी वजह से चली गई है मासूम की जान, अगर यह जिम्मेदारी से करते काम, तो जी जाती नन्हीं जान



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी, जिनको खुले आसमान के नीचे सोने वालों को रैन बसेरों में पहुंचाते हुए ठण्ड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलवाने व अन्य कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें खुद ठण्ड लग गई है और वह ठण्ड से बेसहारों को बचाने की वजाए अपने-अपने घरों में आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहें है, जिनकी वजह से खुले आसमान के नीचे सोने वाली एक मासूम, जिसको ठण्ड से बचाने के लिए कोई सहारा नहीं मिला और वह इस दुनिया से चल बसी, इसके जिम्मेदार तमाम अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग शहर के नागरिकों को द्वारा की जा रही है, ताकि आगे भविष्य में जिनको भी इस तरह के सेवा कार्यों की कमान सौंपी जाए, तो वह ईमानदारी से कार्य करते हुए ड्यूटी के साथ-साथ सेवा का कार्य कर सकें, अगर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो यह कहीं न कहीं मप्र शासन व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है, उस मसीहा के कार्य पर प्रश्नचिन्ह अंकित करने के बराबर है...?

देखिए यह वीडियो और जानिए इनकी पीड़ा



गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने बताया कि उन्हें मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास फोन के माध्यम से किसी राहगीर ने सूचना दी कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म क्रमांक 6 के बाहर बने फुटपाथ में भिक्षुक परिवार के यहां कोई मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जिसकी वजह से उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है, जिनके पास कफन-दफन करने के लिए कोई इंतजाम नहीं है, जिसके बाद सूचना मिलते ही वह तत्काल संबंधित स्थल पर पहुंचे और मृतक मासूम के माता-पिता से मिले और बच्ची के संबंध में जरूरी जानकारी भी जुटाई, तो उन्हें मृतक मासूम के भिक्षुक माता-पिता ने बताया कि वह गोसलपुर में रहते हैं और जबलपुर में आकर भिक्षावृत्ति का कार्य करते हैं, वह रात्रि में फुटपाथ पर एक कम्बल व शॉल के सहारे अपनी मासूम शहनाज शाह के साथ सो रहे थे, जब वह सुबह उठे तो देखा कि उनकी मासूम बेटी शहनाज शाह की सांसे नहीं चल रही है और उसका बदन पूरा ठण्डा पड़ा हुआ है, कई बार उन्होंने उठाया तो मासूम के शरीर में किसी भी प्रकार की कोई भी हलचल नहीं हुई, फिर वह सभी लोगों से बच्ची के लिए मदद मांगने लगे।



मासूम का शरीर पूरा ठण्डा पड़ा हुआ था

-------------------------

इस संबंध में आगे इनायत अली ने बताया कि जब उन्होंने मासूम मृतक को देखा और उसके बदन को छूआ तो जाना की मासूम का शरीर बहुत ठण्डा है और मासूम ने एक मात्र सामान्य दिनों में पहने जाने वाला कपड़ा पहना हुआ है, जब उन्होंने उनके माता पिता से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास ठण्ड से बचने के लिए मात्र एक कम्बल व ओढऩे के लिए एक शॉल है, जिससे वह ठण्ड का सामना कर रहे हैं, लेकिन आज सुबह उनकी मासूम बेटी की मौत ठण्ड से बचाव के लिए कोई कपड़े न होने के कारण हो गई है, जिसके बाद गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना देकर आवश्यक जांच उपरांत मृतक मासूम शहनाज शाह का कफन-दफन का कार्य गरीब नवाज कमेटी के बैनर तले मण्डी मदार टेकरी कब्रिस्तान में किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us