हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।दबंग, रंगीला, आ देखे जरा सहित ऐसी कई फिल्मों में सलमान खान, अरबाज खान, सोनू सूद सहित अन्य अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के साथ कॉमेडियन कालाकारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले और दबंग फिल्म के डायलॉग भईया जी स्माईल से फेसमस हुए श्याम लाल का जबलपुर आगमन हुआ, जिनका सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया, इस दौरान उन्होंने बताया कि जबलपुर शहर संस्कारधानी इतना प्यारा शहर है कि जितनी भी तारीफ की जाए वह बहुत कम है, वहीं उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से मिलकर अपनेपन का एहसास हुआ।
कॉमेडियन कलाकार श्याम लाल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्रीज में वहीं आगे बढ़ता है, जिसके पास कला होती है, जो विभिन्न किरदारों को बखूबी से निभा सकता है और जिसे पब्लिक द्वारा सराहा जाए, ऐसे कलाकार और प्रतिभा के धनी व्यक्तियों को उनकी कलाकारी व प्रतिभा की वजह से निरंतर आगे बढ़ते रहने का अवसर मिलता है। वहीं उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में समय-समय पर सामने आने वाले शोषण को लेकर कहा कि शोषण नहीं होता है, बल्कि जिनके पास जो प्रतिभा है वह अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ता रहता है। वहीं उन्होंने फिल्मी दुनिया में विभिन्न अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के आत्महत्या के बारे में कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी परेशानी में आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाना चाहिए, बल्कि परेशानियों का हर परिस्थितियों में डटकर सामना करना चाहिए, आत्महत्या जैसा कदम उठाए जाने से कोई परेशानी दूर नहीं होती, बल्कि संबंधित व्यक्ति का पूरा परिवार परेशान होता है और ऐसा व्यक्ति खुद को इस दुनिया से अलविदा कर देता है, इसलिए हर परेशानी का डट कर सामना करें, न कि परेशानी में सुसाइड करें।