हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।कलेक्टर सौरभ के. सुमन के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी के द्वारा लगातार कार्य कराये जा रहे हैं। इस विषय में स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि शहर को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने हेतु जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अनेकों विकास के कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें आम आदमी के स्वास्थ्य और मनोरंजन को ध्यान में रखकर सिविक सेंटर स्थित पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य 1 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से किया गया है। अब इस पार्क में शाम को टहलने और बच्चों के खेलने कूदने के लिए भी विशेष इंतजाम किये गए है। इस पार्क में लगी आधूनिक विद्युत सज्जा जनाकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। जबलपुर का यह पार्क शहर के लोगों के लिए भविष्य में एक अच्छे पिकनिक स्थल का रूप ले सकता है।
स्मार्ट सिटी के सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि पार्क में कल्चरल एक्टिविटीज को प्रोत्साहन देने हेतु एक ओपन एयर थिएटर का निर्माण, पार्क की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्लांटेशन का कार्य, के साथ ही आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रख कर पार्क के अंदर लैंडस्केपिंग, पाथवे, गज़़ीबो, कवर्ड बॉउंड्रीवॉल का कार्य, पार्क में बच्चो के खेलने के लिए किड्स प्ले एरिया बनाया गया है, जिसमे विभिन्न प्रकार के प्ले इक्विपमेंट्स भी लगाए गए है। उन्होंने बताया कि सभी वर्ग की आयु के लोगो के लिए विभिन्न स्थानों में सीटिंग के लिए सीटिंग एरिया का निर्माण एवं पार्किंग के लिए पेरिफेरल पेरिंग में फुटपाथ का भी निर्माण शामिल है। सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि सिविक सेन्टर पार्क इवनिंग वाक को बेहद ही खूबसूरत बनने के उद्देश्य से डेकोरेटिव एलईडी लाइट्स लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इस पार्क को नगर निगम जबलपुर को हस्तांतरित किया गया है, जिससे की भविष्य मे इसका रख रखाव किया जा सके। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार इस तरह के प्रयास किये जा रहे है।