श्रेया खण्डेलवाल को मिला राष्ट्रीय नारी शक्ति अवार्ड

 हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।संस्कारधानी की बेटी को मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में जयपुर में राष्ट्रीय खण्डेलवाल समाज के द्वारा राष्ट्रीय नारी शक्ति अवार्ड से गरिमामय सम्मान से नवाजा गया है। जबलपुर की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रेया को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय बालश्री अभिनय पुरस्कार के साथ- साथ रक्तदान, देहदान, अंगदान, थैलेसीमिया उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में किये गये प्रयासों तथा कोरोनाकालीन सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया।






इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, संयोजक ममता गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय नारी अवार्ड प्रदान करते हुए बालिका के उत्तम भविष्य की कामना की। उन्होंने श्रेया खण्डेलवाल को राष्ट्रभक्ति, संस्कृति, समाजसेवा के सद्कार्यों और दहेज, शादियों में अति दिखावा, अंधविश्वास आदि कुरीतियों के निर्मूलन जैसे अभियानों से युवाओं को जोडऩे हेतु प्रेरित किया। श्रेया खण्डेलवाल, विकास-अर्चना खण्डेलवाल की सुपुत्री हैं। इस प्रकार से एक पुरा अवार्ड हासिल कर श्रेया खण्डेलवाल ने जबलपुर का मान बढ़ाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us