जबलपुर के इस क्षेत्र में हुई अंधी हत्या, पत्नी के साथ कर रहा था यह गलत काम, इसलिए कर दिया उसका काम तमाम, देखिए यह खबर

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।  थाना पाटन में दिनंाक 27-2-23 की सुवह पाटन तिलगवंा रोड किनारे अग्रवाल राईस मिल के पीछे नन्दू पटैल के खेत में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर थाना पाटन प्रभारी उप निरीक्षक रवि उपाध्याय हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचे जहॉ अनुज कुमार पटैल उम्र 44 वर्ष निवासी साधुपुर टोला थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा बिहार वर्तमान पता राहुल अग्रवाल की राईस मिल तिलगवां पाटन ने बताया था कि वह लगभग 1 वर्ष से पाटन  में राहुल अग्रवाल की राईस मिल में ठेकेदारी का काम कर रहा है उक्त मिल में बिहार के लगभग 85 मजदूर उसके अण्डर में काम करते हैं जो सभी मिल में ही रहते हैं जिनका लेखा जोखा वह देखता है उसके गांव का राजेश ऋषिदेव लगभग 1 महीने से उसके अण्डर में ही राहुल अग्रवाल की मिल में काम कर रहा था। कल राजेश काम पर नहीं आया था उसने दिनंाक 26-2-23 की शाम लगभग 5 बजे राजेश को मिल के अंदर अन्य मजदूरों के साथ चाय पीते देखा था फिर रात लगभग 10-30 बजे जब उसने मजदूरों से काम बंद कराके सभी मजदूरों की गिनती की तो राजेश गिनती में नहीं था, उसने राजेश के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद था उसे लगा कि राजेश होली में घर चला गया होगा । सुवह लगभग 7 बजे वह अपने कमरे में था तभी उसके अण्डर में काम करने वाले मजदूर बुद्धन ने आकर बताया कि मिल के पीछे नंदू पटैल के खेत में पाटन तिलगंवा रोड किनारे राजेश की लाश पड़ी है जिसके शरीर सें खून बह रहा है, तुरंत वह अपने साथ काम करने वाले राजेश के भाई चौरस ऋषिेदेव, चाचा इतवारी ऋषिदेव एवं अन्य लोगों के साथ वहां जाकर देखा तो राजेश के सिर गले, सीने में चोट के निशान थे जिससे खून निकल रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार नुकीलेे हथियार एवं ठोस वस्तु से  चोट पहुॅचाकर राजेश ऋषिदेव उम्र 25 वर्ष निवासी साधुपुर थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा  बिहार की हत्या कर दी है।



       



      

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एस.डी.ओ.पी. पाटन सुश्री सारिका पाण्डे, एवं एफएसएल डॉ. नीता जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।

             

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

             

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं घटना स्थल पहुंचे एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देर्शित करते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

            

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना पाटन प्रभारी उप निरीक्षक रवि उपाध्याय के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम गठित कर लगायी गयी।  

              

गठित टीम के द्वारा राहुल अग्रवाल की राईस मिल मे काम करने वाले बिहार के मजदूरों से पूछताछ की गयी इसके साथ ही आसपास एवं राईस मिल में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया, जिसमें पाया गया कि मृतक राजेश ऋषिदेव दिनॉक 26-2-23 को दोपहर लगभग 3 बजे राईस मिल से काम से छुट्टी लेकर निकला था, जो पाटन क्षेत्र में घूमता हुआ एवं शाम के समय सीसीटीव्ही कैमरे में राईस मिल तरफ रात लगभग 9 बजे एक व्यक्ति के साथ पैदल बातचीत करते हुये जाते देखा गया। सीसीटीव्ही कैमरे में मृतक के साथ बातचीत कर रहे व्यक्ति के सम्बंध में पतासाजी की जा रही थी, दौरान पतासाजी के थाना प्रभारी पाटन आर एस उपाध्याय को विश्वसनीय मुखबिर से मृतक के साथ बातचीत करते हुए पैदल जा रहे व्यक्ति का नाम  राजू उर्फ राजेन्द्र ठाकुर नाम ज्ञात हुआ, जो कि घटना स्थल से लगभग 200  मीटर दूर राईस मिल के पीछे खेत में बनी टपरिया में रहता था।

         

राजू उर्फ राजेन्द्र ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बूढीकोनी थाना पाटन को अभिरक्षा में लेेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो राजू उर्फ राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दिनॉक 26-2-23 की रात्रि को वह एवं राजेश पाटन तरफ से राईस मिल तरफ आ रहे थे, रास्ते में राजेश ने उसे चांवल की कट्टी देकर बदले में कुछ रूपये देने की बात कही, वह राजेश को पैसे देने के लिये अपनी टपरिया पर ले गया, टपरिया में पहुंचने पर राजेश के टपरिया में सो रही उसकी पत्नि के साथ अश्लील हरकतें कर दी जिस पर उसने पास में ही पडे डण्डे , पत्थर, पेचकस, लोहे की कुदाली से हमला कर राजेश की हत्या कर दी और राजेश के शव को घसीट कर टपरिया से दूर खेत में डाल दिया एवं खून लगा बांस का डण्डा तथा खून लगे कपडे खेत में जला दिये, कुदाली, पेचकस, टपरिया में छिपा दिया। राजू उर्फ राजेन्द्र ठाकुर की निशादेही पर टपरिया से घटना में प्रयुक्त पेचकस, कुदाली एवं मृतक का मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र ठाकुर पिता जग्गू ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी बूढी कोनी थाना पाटन को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 उल्लेखनीय भूमिका :-अंधी हत्या के खुलासे एवं पतासाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पाटन उप निरीक्षक आर.एस. उपाध्याय, उप निरीक्षक आकाश दीप साहू, उप निरीक्षक संतोष ठाकुर, उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, उप निरीक्षक अनुराग तोमर, उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई , सहायक उप निरीक्षक जगदीश सिंह, प्रधान आरक्षक दीपचंद, आरक्षक दशरथ, अमित, रविकांत दुबे, अमित सिंह, मोहित , विवेक एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजय पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक बृजेन्द्र कसाना, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, ब्रम्हप्रकाश,  आरक्षक मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह,  मुकुल गौतम, रंजीत तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक नवनीत की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us