नवरात्रि पर्व पर आई अच्छी खबर: मैहर माता मंदिर दर्शन के लिए भक्तों को आने व जाने के लिए रुकेंगी कई ट्रेनें, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।रेलवे द्वारा नवरात्र पर्व को लेकर मैहर रेलवे स्टेशन पर सात जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को पांच –पांच मिनट का ठहराव घोषित किया है आज मंगलवार 22 दिसंबर से आगामी पांच अप्रैल तक गाड़ियों के ठहराव के साथ ही घुन्वारा स्टेशन पर रीवा शटल एवं कटनी से सतना  के बीच मैहर मेला स्पेशल ट्रेन को भी चलाने का निर्णय लिया गया है।






इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रवन्धक श्री विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से रीवा जाने वाली शटल ट्रेन न.11705/06 को मैहर के निकट नव निर्मित हाल्ट  स्टेशन घुनवारा में ठहराव दिया गया है. इसके साथ ही आज से पांच अप्रैल तक ट्रेन न.01129/30  कटनी से प्रातः 05.45 बजे मैहर होकर मेला स्पेशल ट्रेन सतना तक चलायी जाएगी जो की सतना सुबह 09.15 बजे पहुचकर सतना से 10.40 बजे वापस मैहर होकर कटनी आयेगी. श्री रंजन ने बताया  की कुर्ला –गोरखपुर ट्रेन न. 11055/56 , कुर्ला छपरा  ट्रेन न. 11059/60, मद्रास –छपरा गंगा कावेरी ट्रेन न. 12669 /70, वलसाड-मुजफ्फरपुर ट्रेन न. 19051/52, कुर्ला – दरभंगा ट्रेन न. 15945/46, सूरत –छपरा ताप्ति  गंगा ट्रेन न. 19045 /46 तथा कुर्ला –प्रयागराज एक्सप्रेस न.12293/94 को उक्त अवधि में मैहर स्टेशन में ठहराव प्रदान किया गया है.     


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us