हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर माता बगलामुखी मंदिर में होंगे धार्मिक आयोजन भक्तों द्वारा भगवती की अखंड ज्योत कलश स्थापित होंगी। ब्रहमलीन ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज जी द्वारा स्थापित बगलामुखी माता के दरबार में 22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे नवरात्रि के 9 दिन तक प्रातः काल से रात्रि पर्यंत भगवती की आराधना चलेगी सर्वप्रथम प्रातः काल भगवती का श्रृंगार अर्चन किया जाएगा दोपहर में भगवती का पूजन आरती भोग लगाया जाएगा सायंकाल भगवती का श्रृंगार अर्चन एवं रात्रि में महा आरती विशेष पूजन किया जाएगा ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी महाराज द्वारा किया जाएगा यज्ञशाला में भक्तों द्वारा अखंड ज्योति स्थापित की जाएंगी यहां पर बटुक ब्राह्मणों द्वारा 9 दिन तक दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी ने बताया कि जो भी भक्त भगवती की नवरात्रि काल मैं 9 दिनों तक माता की से पूजन अर्चन करते हैं सबको सर्व सिद्धि फल की प्राप्ति होती है माता बगलामुखी की आराधना से शत्रु मुक्त होते हैं एवं धनधान्य की यश ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है आरोग्यता की प्राप्ति होती है समस्त भक्तों से उपस्तिथि की अपील भारत सिंह यादव प्रकाश दिवेदी मनोज सेन बी के पटेल आदि ने कि है
Tags
aajtak
abpnews
Top
TRAIN
whether alert
इन्दौर mp
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top
नम्रता
मैहर maihar