राजस्व अधिकारी की मांगों पर नहीं है सरकार का ध्यान, इस अब यह अधिकारी कर रहें हैं यह काम

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। प्रदेश के राजस्व अधिकारी (क. प्रशा. सेवा) संघ के समस्त राजस्व अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित एवं वर्षो से लंबित मांगों जिसमें 1. राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति, 2. नायब तहसीलदार को राजपत्रित घोषित किया जाना, 3. राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने के संबंध में प्रांतीय संघ द्वारा अनेकों निवेदन पत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किये गये है। वर्तमान में संघ द्वारा पुनः उपरोक्त मांगो का ज्ञापन क्रमांक 14 / ज्ञा. / 2023 दिनांक 28.02.2023 के माध्यम से शासन के समक्ष निवेदन प्रस्तुत किया गया है, किन्तु आज दिनांक तक शासन के द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नही किया गया है जिससे हम समस्त राजस्व अधिकारी अत्यंत व्यथित और हताश है। परिणामस्वरूप प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 15.03.2023 के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हम प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) दिनांक 16.03.2023 से विरोध स्वरूप काली पट्टी एवं दिनांक 20.03.2023 (सोमवार) से दिनांक 22.03.2023 (बुधवार) तक तीन दिवस के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय / कार्यपालिक / न्यायालयीन ) से विरत रहेंगे।











राजस्व अधिकारी (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) प्रांतीय संघ के निर्णय अनुसार दिनांक 20.03.2023 (सोमवार) से दिनांक 22.03. 2023 (बुधवार) तक तीन दिवस सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश दिवस में हमारे द्वारा अपने कार्यालयीन डोंगल (डिजीटल साईन) वापस लिये जा रहे है, शासकीय वाहन वापस किया जा रहा है साथ ही हम समस्त प्रशासकीय व्हाट्सअप ग्रुप से पृथक रहेगें। अवकाश की अवधि में हम राजस्व अधिकारी वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी सहित समस्त पदीय कर्तव्यों (प्रशासकीय / कार्यपालिक / न्यायालयीन) कार्य से विरत रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us