लोकतांत्रिक व्यवस्था को पंगु कर रही मोदी सरकार, जानिए ऐसा आरोप किसने लगाया और फिर क्या किया

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।लोकसभा सचिवालय द्वारा वायनाड सांसद एवं कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द किया जाना भाजपा की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमज़ोर बनाने का प्रयास है, संसद में जनता की आवाज़ बन चुके राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करना भाजपा के भय का बड़ा उदाहरण है। तानाशाही व्यवहार कर रही मोदी सरकार जनता के मुद्दे उठाने वाली हर आवाज़ को दबा देना चाहती है।


लोकतंत्र को बंधक बनाए जाने के भाजपाई प्रयासों के खिलाफ़ NSUI के प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला द्वारा कांचघर चौक में केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया।





कार्यक्रम में पार्षद संजय साहू, अंद्रियाश मसीह, अदनान अंसारी, सचिन रजक,शफी खान, अक्कू शर्मा, आयुष चौधरी, एजाज अंसारी, अंकित कोरी, साहिल यादव, दीपक गुप्ता, साहिल थॉमस, चिंटु ठाकुर, हर्ष त्रिपाठी, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, अदनान अंसारी,राहुल चौधरी, शुभम, रवि शर्मा आदि सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us