बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए थोक के भाव में एसपी के हुए तबादले, जबलपुर के एसपी बने टी के विद्यार्थी, जानिए अब जबलपुर के एसपी रहे सिद्धार्थ बहुगुणा का कहां पर हुआ ट्रांसफर

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। मप्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 75 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इनमें 30 जिलों के एसपी बदले गए हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा का डीआईजी बनाया है।










अतुलकर की जगह पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ डीआईजी / एसएसपी (रेडियो) अवधेश कुमार को भोपाल का एसीपी बनाया गया है। 2006 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग शर्मा को डीआईजी बालाघाट से एसीपी भोपाल (अपराध व मुख्यालय) बनाया गया है। इंदौर में एसीपी और डीसीपी स्तर के अफसरों में बदलाव किया गया है। गृह विभाग ने शनिवार को विस्तृत तबादला आदेश जारी किया है। इससे पहले 16 मार्च को विभाग ने 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। इसमें भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर की अदला- बदली की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us