हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों विभिन्न समस्याओं को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें संजय गांधी वार्ड के अध्यक्ष अतीक मंसूरी ने बताया कि वर्ष 2019 में संजय गांधी वार्ड में पानी की टंकी अभी तक चालू नहीं हो पाई और 23 मार्च से पवित्र माह रजमान का शुरू हो रहा है, जिससे मुस्लिम भाई और बहनों को इस गर्मी में पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, अत: उन्होंने मांग की है कि वार्ड में बनी पानी की टंकी को शीघ्र ही शुरू कर तमाम नागरिकों को राहत दिलाई जाए।
वहीं उन्होंने बताया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है, जिससे वार्ड में गंदगी का आलम है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मतीन अंसारी, शादाब खान, हमीद मामू, शहजाद अंसारी, साजिद ओवेसी, सारिक अली, सादिक, मुन्ना, बाबू, सहजाद, लालू, मो अली, मतलूब अंसारी, सिराज अंसारी, रानू, रहीस, इम्तियाज, शोहेल आदि मौजूद रहे।