जबलपुर में Tumbledry लॉन्ड्री और ड्राई क्लीन सर्विस का हुआ शुभारंभ

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।Tumbledry लॉन्ड्री और ड्राई क्लीन सर्विस देने वाली नंबर वन चैन है, जिसके पूरे भारत के 180 शहरों में 500 से अधिक आउटलेट हैं, Tumbledry में प्रीमियम गारमेंट, ब्रांडेड शूज, सॉफ्ट टॉय, परदे और कार्पेट इत्यादि को जर्मनी की लगून मशीन के द्वारा ड्राई क्लीन किया जाता और लॉन्ड्री के लिए कोरिया की एलजी  मशीन का इस्तेमाल होता है।





 यहां हम लोकल डिटर्जेंट का इस्तेमाल बिल्कुल नही करते क्योंकि महंगे और नाजुक कपड़ों के लिए Tumbledry जर्मन बेस्ड कंपनी और कुछ tumbledry के खुद के लैब में तैयार किए गए केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कपड़े की चमक, shine aur softness हमेशा बनी रहती है और पहनने के बाद इचिंग वगैरह नहीं होती है, कपड़ों को Vacuum based steam iron steam से प्रेस किया जाता है, जिससे कपड़ों के जलने या सिकुड़ जानें कैसी शिकायत कभी नही आती, यहां काम करने वाले कर्मचारियों को Tumbledry की स्वयं की नोएडा स्थित ट्रेनिंग एकेडमी में गहन ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें प्रीमियम कपड़ों को धोने या ड्राईक्लीन करने या केमिकल के इस्तेमाल आदि की बारीकी से जानकारी दी जाती है, कपड़ों के पिकअप के लिए आप हमारे इन मोबाइल नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं 6262 203030 और 6262 201011 इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से Tumbledry ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन पिकअप बुक कर सकते हैं, हम आपके घर से 2 घंटे में पिकअप करेंगे और 48 घंटे में डिलीवर करेंगे, Tumbledry में नए ग्राहकों को लॉन्ड्री पर 24 प्रतिशत और ड्राईक्लीन पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही हमारे इस आउटलेट के inauguration पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है और यदि आप इसके विशेष पैकेज लेते हैं तो 30 प्रतिशत तक डिसकाउंट का लाभ ले सकते हैं, इस आउटलेट का शुभारंभ इशिता विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है और इस तरह के आउटलेट के शुभारंभ होने पर संचालक को बधाइयां भी इशिता विश्वकर्मा के द्वारा प्रेषित की गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us