नर्मदा नदी में चलने वाली माता जी की अब यह बात आई सामने, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन जब यह भ्रामक वीडियो आस्था और अंधविश्वास की दूरी को खत्म कर दें तो ये समाज के लिए भारी पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला शहर में भी बीते दो दिनों से देखने को मिल रहा था, जहां एक मानसिक रोगी महिला को लोगों ने नर्मदा देवी मान लिया । वायरल वीडियो में पानी में चल रही है इस महिला को देखकर कुछ देर के लिए तो आप भी हैरान रह जाएंगे। लेकिन हकीकत यह नहीं है यह केवल सोशल मीडिया के द्वारा फैलाया गया एक भ्रम था, जिसके चलते हजारों लोग महिला के पीछे दौड़ पड़े। महिला के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और देखते ही देखते महिला के पीछे हजारों लोगों की भीड़ चलने लगी। वीडियो में महिला नर्मदा नदी पर चलती हुई नजर आ रही थी। वैसे तो महिला उथले पानी में चल रही थी लेकिन वीडियो में बताया गया कि यह नर्मदा देवी का स्वरूप है जो पानी पर चल रहा है। जिसके बाद लोगों ने महिला को रातों-रात नर्मदा देवी बना दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जहां महिला जाती उसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती।









जानकारी हो कि वायरल वीडियो में दिख रही वृद्ध महिला, जिससे सब मां नर्मदा का स्वरूप मान रहे थे, उसका नाम ज्योति बाई है। जो नर्मदापुरम की रहने वाली है। ज्योति बाई रघुवंशी की उम्र 51 साल है। जिसके बेटे ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कहकर बीते वर्ष मई माह में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला बिना बताए नर्मदा परिक्रमा पर निकली गई थी। पुलिस अधिकारियों ने ज्योति बाई रघुवंशी नाम की इस महिला को अपनी अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि ना तो वो पानी पर चल सकती है और ना ही ऐसा है कि पानी में नहाने से उसके कपड़े गीले ना होते हों। ये अफवाह सोशल मीडिया के जरिए वायरल किए गए वीडियो पोस्ट में उड़ा दी गई थी। महिला ने बताया कि वो कोई चमत्कार नहीं करती बल्कि वो घर में बिना बताए नर्मदा परिक्रमा के लिए निकल गई थी। एक जगह उथली नर्मदा नदी में जब वो चल रही थी तो किसी ने उसका वीडियो बना दिया और उसके पानी में चलने का दावा करके उसे चमत्कारी महिला बता दिया। महिला के बयान लेने के बाद पुलिस की एक टीम उसे नर्मदापुरम पिपरिया स्थित घर ले जाकर परिजनों के पास घर में सुरक्षित छोड़ा गया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us