माफिया के विरूद्ध अभियान, जबलपुर पुलिस की प्रशासन एवं नगर निगम के साथ संयुक्त कार्यवाही
माफिया अभियान के तहत शातिर बदमाश के द्वारा किये गये अवैध कब्जे को किया गया जमींदोज
थाना गढा अंतर्गत शातिर बदमाश जमाली खान जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास आदि के 23 अपराध पंजीबद्ध हैं, के द्वारा शासकीय 1200 वर्ग फुट भूमि जिसकी दुकान एवं कमरों के निमार्ण सहित अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये है को आज जमींदोज करते हुये शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त
हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी के मार्गदर्शन में पिछले 1 सप्ताह में 07 शातिर बदमाशों कें विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है वहीं 90 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर का तथा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 15 आदतन अपराधियों के विरूद्ध 122 जा.फौ. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को किंया गया प्रेषित
अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), द्वारा असामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करायी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पिछले 1 सप्ताह में 7 शातिर बदमाशों कें विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है वहीं 90 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर का तथा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 15 आदतन अपराधियों के विरूद्ध 122 जा.फौ. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) को प्रेषित किया गया हैं।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जबलपुर पुलिस के द्वारा एैसे गुण्डा बदमाश, मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त आरोपी, संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वाले आरोपी, जिनके द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया है को चिन्हित करतेे हुये कार्य योजना तैयार कर, कार्यवाही करायी जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 19-4-2023 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखडे (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में थाना गढा अंतर्गत शातिर बदमाश जमाली खान पिता रमजान खान निवासी गंज कोष्टा मोहल्ला गढा जिसके विरूद्ध 23 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बमबाजी, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के प्रकरण पंजीबद्ध है के द्वारा सूपाताल के पास मुजावर मोहल्ला रोड के किनारे लगभग 1200 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी दुकान एवं कमरो के निमार्ण सहित अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये है को आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह , तहसीलदार गोरखपुर श्रीमति रश्मि चौधरी, थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी , थाना प्रभारी गोरखपुर श्री अरविंद चौबे, थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री के.के. ब्रम्हे, थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमति सरिता बर्मन थाने के बल के साथ तथा पटवारी श्री चडार एवं नगर निगम जोन क्रमंाक 2 के भवन अधिकारी श्री प्रदीप मरावी अतिक्रमण दस्ता अमला के साथ मौजूद थे।