मध्यप्रदेश में सियासी जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी के तेवर आक्रामक, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश में सियासी जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी के तेवर आक्रामक होते जा रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए भाजपा पर करारा हमला बोला है, पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की ग्वालियर में होने वाली रैली में खलल डालने की कोशिश की जा रही है।









1 जुलाई को ग्वालियर में होने वाली महारैली में गाड़ियों की अनुमति न देने का आरोप भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लगाया है, इसके पहले 25 जुलाई को भी ग्वालियर में आम आदमी पार्टी की रैली को अनुमति नहीं मिली थी, जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि 1 जुलाई को पार्टी के ग्वालियर में आयोजित रैली में उमड़ने वाले जनसैलाब को देखते हुए रैली को रुकवाने की कोशिश की जा रही है, आप नेताओं की मानें तो जबलपुर से 8 और सागर से 103 बसों का परमिट मांगा गया था, लेकिन 27 जून के बाद परिवहन विभाग ने कोई भी परमिट जारी नहीं किया है, इसके पूर्व 25 जून को लाडली बहना सम्मेलन के चलते ग्वालियर में आम आदमी पार्टी की महारैली को अनुमति नहीं दी गई थी, ग्वालियर में होने वाले कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होने वाले हैं, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us