यह महाराज बागेश्वर धाम वाले महाराज की तरह लगाते हैं दिव्य दरबार, लोगों का करते हैं कल्याण, पहले से पर्चा बनाकर बता देते हैं समाधान


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।संस्कारधानी की पावनधरा में वृन्दावन से पधारे युग प्रवर्तक  ब्रजबिहारी सरकार अनिकेत कृष्ण महाराज ने आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का संदेश दिया और कहा कि पहले व्यक्ति को स्वयं संस्कारी बनना होगा, तब हम आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बना सकेंगे।



वहीं उन्होंने सनातम धर्म की रक्षा को लेकर कहा कि हमारे पूर्वज पहले घरों में रोजाना रामायण पाठ और श्रीमद्भागत गीता के अध्यायों को पढक़र सुबह और शाम के समय पूजन-पाठ कर धर्ममय वातारवण का संदेश दिया करते थे, लेकिन अब यह परंपरा हमारे घरों से धीरे-धीरे खत्म होते चली जा रही है, जिसके लिए तमाम संत, शास्त्री, पंडित और महाराज आदि इस परंपरा को जारी रखने के लिए धर्मजागरण का कार्य कर रहे हैं।






धर्म रक्षा के काज का लिया संकल्प

मप्र के नरसिंहपुर जिले के ग्राम ठेमी में जन्मे युग प्रवर्तक  ब्रजबिहारी सरकार अनिकेत कृष्ण महाराज ने बताया कि उन्होंने 9 वर्ष की आयु से धर्म और अध्यात्म से ज्यादा लगाव होने के चलते अपना घर परिवार छोड़ दिया था और अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का सानिध्य प्राप्त कर उनके शिष्य बनकर धर्मज्ञान अर्जित किया और उसके बाद वह अपने धर्म की रक्षा के लिए जुट गए।




प्रमुख उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाना

अनिकेत कृष्ण महाराज ने बताया कि उनका प्रमुख उद्देश्य धर्मजागरण के कार्य के साथ-साथ समाज को नशामुक्त बनाना है, जब समाज का हर वर्ग नशे से दूर रहेगा, तभी समाज का हर वर्ग सुखी रहेगा, आगे उन्होंने बताया कि सनातम धर्म की रक्षा के लिए कार्य करना उनका प्रमुख उद्देश्य है, इसलिए वह अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे भारत में भ्रमण कर धर्म जागरण का भी कार्य कर रहे हैं और अपने दिव्य दरबार के माध्यम से परेशान व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान बताकर उन्हें स्वस्थ्य और सुखी बनाने की भी नि:शुल्क सेवा कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us