आज शाम को फिर खोले जाएंगे बरगी बांध के इतने गेट, देखिए



बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण आज बरगी बाँध का जलस्तर 42.75m तक पहुंच गया है जो लगभग 92% भर चुका है । विगत 48 घन्टे मे 66mm वर्षा दर्ज की गई है। अत: आज 19 अगस्त को शाम 6 बजे, 9 गेटों को औसत उंचाई 1.16m खोलते हुए 1588 घन मीटर/सैकेण्ड जल की निकासी की जावेगी । सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध है। गेट खोले जाने से नर्मदा घाटों पर जल स्तर बढ़ जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us