जबलपुर की बड़ी खबर: पुलिस ने छापेमार कार्यवाही से भारी मात्रा में जप्त किया यह ज्वलनशील पदार्थ, देखिए यह खबर

Technology




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी  (भा.पु.से.) द्वारा  अवैध शराब, मादक पदार्थ  तथा ज्वलनशील पदार्थ डीजल, पैट्रोल के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

   



   

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं  थाना शहपुरा की टीम द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डीजल के  अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को  अवैध रूप से रखे 1610 लीटर डीजल कें साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

       

थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा ने बताया कि आज दिनॉक 30-8-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भिटोनी निवासी गोविंद मल्लाह अपने साथियो चंदू सेन , रज्जू रैकवार, भानू सेन तथा विकास पाठक के साथ मिलकर टेंकरो एंव रेल्वे ट्रेक से डीजल की कंटिंग कर (चोरी कर ) विराट कालोनी रोड के किनारे प्लास्टिक की जरीकेनो मे भरकर रखे हुए है।

          

सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना शहपुरा की टीम द्वारा विराट कालोनी रोड के किनारे दबिश दी गयी जहां पर मुखबिर के बताये अनुसार भमकी निवासी गोविंद मल्लाह  अपने अन्य चार साथियो के साथ  जरीकेन झाडियो के बीच मे छिपाते दिखा, पुलिस को आता देख सभी भागने लगे गोविंद मल्लाह के चारों साथी भागने में सफल हो गये, घेरावंदी कर गोविंद मल्लाह को पूकडा जिसने पूरा नाम पता पूछने पर अपना नाम गोंिवद मल्लाह उम्र 37 वर्ष निवासी भिटोनी थाना शहपुरा बताते हुये भागने वाले साथियो के नाम शहपुरा निवासी   चंदू सेन , रज्जू रैकवार . भानू सेन , एंव विकास पाठक बताये।  गोविंद मल्लाह के कब्जे में    विराट कालोनी रोड के किनारे रखे प्लास्टिक के 46 जरीकेनों को चैक करने पर 46 जरीकेनों में 1610 लीटर डीजल कीमती करीबन 1 लाख 52 हजार रूपये का रखा मिला  जिसके सम्बंध में गोविंद मल्लाह से पूछताछ करने पर शहपुरा निवासी अपने साथी चंदू सेन , रज्जू रैकवार . भानू सेन , एंव विकास पाठक के साथ मिलकर तेल भरने हेतु आयल डिपो मे आने वाले ट्रेंकरो एंव रेल्वे ट्रेक से डीजल की अवैध रूप से कटिंग कर (चोरी कर ) अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देशय से डीजल एकत्रित कर प्लास्टिक के जरीकेनो  मे भरकर रखना बताया।

              

आरोपी गोविंद मल्लाह व्दारा अपने उपरोक्त साथियो के साथ मिलकर डीजल जैसी जनउपयोगी ज्वलनशील वस्तु को  अवैध रूप से टेंकरो एंव रेल्वे ट्रेक से चोरी कर विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देशय से अपने आधिपत्य मे रखना पाये जाने पर 46 जरीकेन में भरा हुआ  1610 लीटर डीजल  जप्त कर   गोविंद मल्लाह , चंदू सेन , रज्जू रैकवार . भानू सेन , एंव विकास पाठक के विरूद्ध धारा 379,285,109 भादवि एवं 3/7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका- ज्वलनशील पदार्थ डीजल के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक दीपू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश  आरक्षक प्रमोद पटेल , राहुल गुप्ता तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह,  प्रमोद पान्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिह, आऱक्षक मोहित उपाध्याय, राजेश मिश्रा,  मुकुल गौतम  की सराहनीय भूमिका रही।

Connect With us

Post a Comment

Previous Post Next Post