हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में एक बार फिर से सोशल मीडिया में भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा की लिस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें अधिकांश प्रत्याशी ऐसे घोषित हुए हैं जिनके पूर्व में ही घोषित लिस्ट में नाम शामिल थे। सोशल मीडिया में जारी हुई इस लिस्ट को अधिकृत नहीं बताया जा रहा है, यह फर्जी लिस्ट बताई जा रही है। वहीं इस सूची के संबंध में किसी भी प्रकार से कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही इस सूची को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं और लोग भी आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
वही सोशल मीडिया में जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में एक बात का जिक्र किया गया है, जिसमें लिखा गया है, यह बदली हुई सूची है, लेकिन इस संबंध की किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि हमारा इंडिया न्यूज़ पोर्टल नहीं करता है, यह सिर्फ सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट से संबंधित खबर है।