जबलपुर से आई बड़ी खबर: पार्टी से विधायक की टिकिट खुद को नहीं बल्कि इस शख्स को मिले, इसलिए 25 दिनों से यह शख्स कर रहा था निर्जल व्रत, देखिए यह खबर

 




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। एक राजनैतिक समर्पण ऐसा भी,वर्तमान की आपा धापी, अति स्वार्थों भरी राजनीति में अपने नेता रुपी आदर्श व्यक्तित्व के प्रति इस स्तर तक का समर्पण विरला ही देखने मिलता है, परंतु यह जीवांत उदाहरण है महाराणा प्रताप मंडल अंतर्गत रहने वाले महाराणा प्रताप वार्ड के भाजपा के समान्य से कार्यकर्ता पंडित मुकेश तिवारी का, जो पिछले 25 दिनों से भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू को पश्चिम विधानसभा से विधायक की टिकिट मिले इसलिए अपने आराध्य देव भगवान नारायण के समक्ष अपने घर पर अखंड ज्योति प्रज्वलित कर निर्जल व्रत रखे हुए थे,  इतने दिनो से व्रत रहने के कारण 02- 03 दिनों से उनका स्वास्थ खराब हो रहा था, यहां तक की वह बेहोशी की हालत पर आ चुके थे, अतः 02 दिनों से उन्हें घर पर ही ग्लूकोज की बॉटल लगी हुई थी, जैसे ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह विषय भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू की जानकारी में आया तो, उन्होंने तत्का मुकेश तिवारी के निवास स्थान पर आकर उनके स्वास्थ्य की  कुशलता जानकर उनसे निवेदन किया कि वह अपना व्रत तोड़े, क्योंकि टिकट का विषय अपने-अपने भाग्य से जुड़ा है। कार्यकर्ता परिवार सहित स्वस्थ, प्रसन्न रहे यहीं उनकी इच्छा रहती है, इस प्रकार का वार्तालाप कर उनको नारियल पानी पिलाकर उनका 25 दिनों से जारी व्रत तुड़वाया, वास्तव में इस तरह का समर्पण वर्तमान राजनीति में एक उत्कृष्ट उदाहरण है सभी कार्यकर्ताओं के लिए है, क्योंकि संगठन में कार्यकर्ताओं के प्रति मानवीय संवेदनाओं के साथ आत्मीय प्रेम , स्नेह के साथ संवाद स्थापित करना व अपने कार्यकर्ताओं की हर प्रकार से सम्मान देकर उनकी चिंता करना, यह ही संगठन की कार्यपद्धति का मूल आधार है, ऐसा संगठननिष्ठ व्यक्तिव है  नगर अध्यक्ष  प्रभात साहू, जो छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से उसकी कुशलता जानकर आत्मीय संवाद स्थापित करना उनके राजनैतिक व्यक्तिव को चार चांद लगाता है।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us