जबलपुर। थैलेसीमिया जन जागरण समिति मप्र ने बीएमटी (बोन मेरो ट्रांसप्लांट) के लिए थैलेसीमिया पीडि़ता माहिरा को 51 हजार का चेक अशोका होटल में प्रदान किया। यह चेक समिति ने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी में पीडि़ता के परिजनों को सौंपा।
इस संबंध में समिति के विकास शुक्ला, अजय घोष, सरबजीत सिंह नारंग, , अशोक ग्रोवर, डॉ सजय असाटी, पंकज सिंघई, मोहित दुबे ने बताया कि माहिरा का बोन मेरो ट्रांसप्लांट बैल्लूर में होना है, जिसमें कई लाख रूपय का खर्चा आ रहा है, जिसको जुटाने में परिवारजन अस्मर्थ हैं, इसके लिए समिति के द्वारा 51 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान कर बीएमटी के लिए मदद की गई। समिति इसके पहले भी अन्य पीडि़तों की आर्थिक मद्द कर चुकी है, इसके अलावा समिति के द्वारा निरंतर थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों को ब्लड उपलब्ध करवाने, बीमारी को जड़ से समाप्त करने जन जागरण का काम कर रही है।