विश्व हृदय दिवस में जबलपुर में हुआ यह आयोजन, देखिए यह खबर

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष पर गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल एवं हार्ट रिसर्च एसोसिएशन के द्वारा रन कम वॉक का आयोजन 29 सितंबर 2023 को सुबह  किया गया जिसमें एस पी तुषार कांत विद्यार्थी एवं सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने हरी झंडी देकर रैली का शुभारंभ किया। अपनी व्यस्तताओं के बावजूद चिकित्सक एवं आईपीएस आज की डेट में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए जिस प्रकार से कड़ी मेहनत कर रहे हैं यह एक समाज के लिए उत्तम उदाहरण है कि स्वस्थ हृदय के लिए प्रतिदिन एक्सरसाइज और खान-पान पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक  है। 










इसी संदेश के साथ वॉक का आयोजन हुआ "यूज हार्ट नो हार्ट" थीम को ध्यान रखते हुए जन सामान्य एवं विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने भाग लिया और सभी ने इस रन कम वॉक में साथ निभाया, लगातार 10 वर्षों से डॉक्टर पुष्पराज पटेल के द्वारा आयोजित किया जा रहा यह विश्व हृदय दिवस का हेल्थी हार्ट वॉक सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए सभी लगातार जुड़े हुए हैं कार्यक्रम में डॉ कावेरी शॉ पटेल के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें गोल्डन हार्ट एवं माता गुजरी की बालिकाओं ने भाग लिया और जन सामान्य को प्रेरित करने वाले हृदयाघात संबंधित   उत्तम पोस्टर्स बनाएं प्रतियोगिता का आकलन विभिन्न निर्णायक द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री ओंकार पटेल स्मृति पोस्टर  प्रतियोगिता  का परिणाम भी  घोषित किया गया विभिन्न संगठनों में वूमेन विंग्स, जबलपुर स्त्री विशेषज्ञ संघ, जबलपुर मेनोपॉज  सोसायटी ,सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन,  जायंट्स ग्रुप जबलपुर एवं सहेली,इनर  व्हील क्लब अखिल भारतीय ग्राहक मंच ,प्राइड कदम संस्था, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय समिति संगठनों ने भाग लिया जिन्हें इस वर्ष की दसवीं सालगिरह पर सम्मान पत्र भी दिए गए।

कार्यक्रम में अंकित चौधरी, डॉ अविजित विश्नोई, डॉ अल्का,डॉ अनीवेश डॉ उपासना मीना पटेल, मीना अग्रवाल,हेमंत कुमार बड़गैया, प्रज्ञा मोहिले ,सुरजीत गुहा,दीप्ति ,संध्या, अरविंद पटेल,  सुबोध, सुमित, दीप्ति महाराना ,समेत 900 से अधिक लोग उपस्थित हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us