नर्मदा जी के जन्मोत्सव पर अगर आप यहां पर जा रहें हैं तो ठहर जाईए, पहले यह खबर देख लें, फिर जाएं इधर

 नर्मदा जयंती पर यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लान

   

नर्मदा जयंती पर्व दिनांक 16.02.2024 ग्वारीघाट की यातायात व्यवस्था - (ट्रेफिक प्लान)



1-यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाः- नर्मदा जयंती के दिन शहर की ओर से ग्वारीघाट जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन अवधपुरी मोड़ से होते दशहरा मैदान गेट नम्बर 02 से होकर दशहरा मैदान में पार्क होंगे।


2-बिलहरी,तिलहरी भिटौली की ओर से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन गीताधाम के सामने के मैदान में पार्क होंगे।


3-नर्मदा जंयती के दिन ग्वारीघाट वाहनों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वापसी के समय भटौली विर्सजन कुण्ड,़ कालीधाम तिराहा होते हुए तिलहरी रोड एवं मण्ड़ला वाइपास रोड (नर्मदा पुल) होकर ही जायें।


4-नर्मदा जंयती के दिन मेट्रों बसें भीड़ को देखते हुए रेतनाका, बिगबाजार एवं ग्रेनेड़ चौक तक सवारियों को लेकर जा सकेंगी।


5-सभी प्रकार के आटो/आपे भीड़ को देखते हुए रेतनाका एवं बिगबाजार तक सवारियों को लेकर जा सकेगें।


6-तिलहरी तिराहा एवं मंण्ड़ला वाईपास (नर्मदा पुल) की ओर से कालीधाम तिराहा, भटौली कुण्ड़ से होते हुये कोई भी माल वाहक वाहन, 407, बड़े ट्रक, बसें आदि ग्वारीघाट की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।


7- दिनांक 16/02/2024 को आम जनता तथा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से रामलला मंदिर से जिलहरी मोड, झण्डा चौक से उमाघाट, जिलहरी मोड से उमाघाट, रेतनाका से खारीघाट तक, ग्वारीघाट मेला क्षेत्र के निवासियों से विनम्र अपील है कि अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को उक्त रोड पर खड़ा न करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us