जबलपुर। धर्म, संस्कृति और धरा को बचाने के उद्देश्य से धर्म संकल्प पदयात्रा की शुरूआत हो गई है। यह यात्रा पौराणिक अद्भुत विद्या शोध संस्थान के संस्थापक स्वामी आकर्षण महाराज के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही है। पद यात्रा की शुरूआत उमाघाट, गौरीघाट से हुई, जो कि अपना प्रथम पड़ाव को रामपुर, गोरखपुर, बस स्टेण्ड, मालवीय चौक, गोलबाजार, रानीताल, आगा चौक, दमोहनाका होते हुए गोहलपुर और खजरी खिरिया बाईपास जगदीश परिसर सलैया में पहुंची। यात्रा 6 पड़ावों के माध्यम से जबलपुर से कटनी होते हुए मैहर धाम मां शारदा देवी के द्वार पहुंचेगी, वहां पर मां शारदा देवी को नर्मदा जल अर्पित किया जाएगा।
इसके पूर्व गौरीघाट में मप्र गोसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज ने नर्मदा पूजन कर पदयात्रा प्रारंभ कराई। पदयात्रा का जगह-जगह पुष्प-मालाओं से स्वागत हुआ। इस मौके पर आकर्षण महाराज ने जन मानस को धर्म, संस्कृति और धरा को बचाने का संदेश दिया, उन्होंने यात्रा के दौरान बताया कि आज की पीढ़ी को धर्म से जोडऩे की नितांत आवश्यकता है, वहीं उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों में आने वाले मंदिरों के जीर्णोद्धार का भी संदेश उनके द्वारा दिया जा रहा है, ताकि हम आने वाले पीढ़ी को एक बेहतर धर्ममय वातावरण दे सकें। यात्रा में त्रिलोकदास महाराज सहित अन्य संत, विभिन्न संगठन के पदाधिकारीगण व श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
Tags
Top