हमारा इण्डिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नर्मदा जयंती पर घाटों पर शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने तथा मॉ नर्मदा की प्रतिमाओं के व्यवस्थित विसर्जन हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। इस बारे में जारी आदेश के अनुसार एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा की जिलहरीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, गौरीघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, बंदरिया तिराहा रामपुर चौक, रेतनाका, तिलहरी रोड, गौरीघाट स्थित झंडा चौक पर ड्यूटी लगाई गयी है. इन सभी स्थानों पर उनके सहयोग के लिये अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर रश्मि चौधरी, प्रभारी तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला, प्रभारी तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा, नायब तहसीलदार आधारताल आदर्श जैन, प्रभारी नायब तहसीलदार कुम्डम गोरेलाल मरवी, प्रभारी नायब तहसीलदार अनिल सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार पाटन दीपक पटेल तथा नायब तहसीलदार केंट जयसिंह धुर्वे को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता की भेड़ाघाट, सरस्वतीघाट, लम्हेटाघाट तथा तिलवारा घाट में ड्यूटी लगाई गयी है। इन स्थानों पर उनके सहयोग के लिये प्रभारी तहसीलदार पनागर विकास चंद जैन, अतिरिक्त तहसीलदार बरेला वीर बहादुर सिंह तथा नायब तहसीलदार बरगी रत्नेश ठवरे को तैनात किया गया है। एसडीएम रांझी कुलदीप पाराशर की मेडीकल तिराहा, बरगी हिल्स तिराहा तथा तिलवारा बायपास में तैनात है। उनकी सहायता के लिये तहसीलदार शहपुरा रवींद्र पटेल, प्रभारी नायब तहसीलदार सिहोरा जगभान शाह उइके तथा प्रभारी नायब तहसीलदार शहपुरा कल्याण सिंह क्षत्री को तैनात किया गया है। प्रभारी तहसीलदार गोरखपुर भरत कुमार सोनी तथा अतिरिक्त तहसीलदार आधारताल राजेश कौशिक को व्यवस्थित विसर्जन व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विसर्जन कुंड मैं तैनात किया गया है।
एक अन्य आदेश में कलेक्टर श्री सक्सेना ने 16 फरवरी को नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं के स्नान तथा पूजा-अर्चन हेतु आने की सम्भावना को दॄष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना से बचने के लिये रानी अवंति बाई परियोजना के अधीक्षण यंत्री को जल स्तर स्थित रखने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार आयुक्त नगर निगम को नर्मदा घाटों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, साफ-सफाई, लाउड स्पीकर, मंच, स्थानीय स्तर पर गोताखोरों एवं विसर्जन कुंड की व्यवस्था कराने तथा कमांडेंट होमगार्ड को नर्मदा घाटों पर मोटर वोट कुशल गोताखोरों के साथ तैनात करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भेड़ाघाट को लम्हेटाघाट, सरस्वतीघाट एवं भेड़ाघाट में साफ-सफाई, लाउड स्पीकर, मंच व्यवस्था, स्थानीय स्तर पर गोताखोरों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ कराने तथा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को गौरीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट प्राथमिक चिकित्सा हेतु डॉक्टर्स की टीम गठित करने, एम्बुलेंस की व्यवस्था करने तथा जिला अस्पताल में अतिरिक्त आकस्मिक चिकित्सक सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।