4 वर्ष से निराहार संत महायोगी अवधूत दादागुरु हॉस्पिटल मे हुए एडमिट
दादागुरु को चिकित्सक दल की निगरानी में रखा गया
हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। 4 वर्ष से निराहार संत महायोगी अवधूत दादागुरु भैया जी सरकार को अस्पताल में अचानक भरती कराया गया है
दरहसल, विगत एक महीने से संत दादागुरु भैया जी सरकार का शरीर का तापमान औसत से ऊपर आ रहा था , जिसके चलते जांच के पश्चात विशेषज्ञों के परामर्श पर संत दादागुरु भैया जी सरकार को संस्कारधानी जबलपुर के बड़ेरिया मेट्रो प्राइम अस्पताल में एक दिन की चिकित्सक दल की निगरानी में रखा गया।
बताया गया है कि कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे, इसी वजह से उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है, ताकि उनका स्वास्थ्य सुधार हो सके।