हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।न्यू गोरखपुर पुराना हाउबाग रेलवे स्टेशन में चल रही भागवत कथा में व्यासपीठ से अतुल मिश्रा महाराज ने मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण के मधुर बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान ब्रज में अवतरित होकर कंस के भेजे गए दैत्यों को समाप्त कर उनका तो उद्धार करते हैं और ब्रह्मा व इंद्रादि देवताओं का मान मर्दन करते हैं और धर्म की स्थापना करते हैं। यही पवित्र चरित्र कहने और सुनने से जीव का कल्याण हो जाता है और हरि की यही लीलाएं अनेक जन्मों के संचित पापों को समाप्त कर देती है। अनेक जन्मार्जित पाप चोर यह पापों को ही चुराते हैं अतः भगवान की कथा श्रवण मात्र से जीवन निष्पाप हो जाता है।
कथा में पूतना उद्धार, माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजन की विस्तार से मीमांसा करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत वह है जो स्वर्ग लोक सत्यलोक कैलाश तथा बैकुंठ में भी दुर्लभ है। स्वर्गे सत्ये च कैलाशे वैकुंठे नास्त्ययं रस: जिसके श्रवण मात्र से जीव की मुक्ति हो जाती है अतः इसे सदा सर्वदा सुनना चाहिए । गुरु कृपा से ही श्रीमद्भागवत की कथा सुनने का सौभाग्य आप सभी को मिला है। जिसके श्रवण करने से श्रावक के साथ चराचर जगत का कल्याण होता है। कथा में आचार्य अनिरुद्ध मिश्रा ने कहा कि जीवन में नाम का बड़ा महत्व है। वो आपके शरीर की पहचान है, शास्त्रोक्त नाम की बात ही अलग होती है। इसी तरह गर्गाचार्य जी ने भी विशेष नाम बलराम और कृष्ण रखा। जो अपने रूप से आकर्षित उसे कृष्ण कहा जाता है। बांके बिहारी भगवान का जन्म का नाम है।व्यासपीठ का पूजन अजीत समदड़िया और छत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र सिंह, यजमान पुष्पेंद्र सिंह पीयूष और पी सुरेश ने किया। कथा में आज अपरान्ह 3 बजे महाराज लीला, कंस वध, उद्धव प्रसंग, श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह की व्याख्या की जाएगी। आयोजन समिति ने उपस्थिति की अपील की है।