जबलपुर के इस सोनोग्राफी सेंटर में गर्भवती महिलाओं को बताया जा रहा था कि आपको लड़का है या लड़की, इतनी दिलेरी के साथ हो रहा था भ्रूण का परीक्षण, जानिए आखिर फिर क्या हुआ

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा कई प्रकार की गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर चौकीताल लम्‍हेटाघाट स्थित मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर को रिकार्ड जप्‍त कर सील कर दिया गया है। मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर का कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह के निर्देश में आज शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया था। कलेक्‍टर को इस एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर द्वारा विभिन्‍न अनियमितताएं बरतने की शिकायतें प्राप्‍त हुई थी। 


मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां सोनोग्राफी कराने आये मरीजों में से किसी का भी फॉर्म-एफ नहीं भरा जा रहा था, मरीजों के पंजीयन एवं भुगतान की रसीदें भी उपलब्‍ध नहीं थी। यहां योग्‍य चिकित्‍सक एवं तकनीकी स्‍टाफ के अभाव में एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी करना पाया गया। एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी नॉन-मेडिकल स्‍टाफ द्वारा की जा रही थी। 

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के अनुसार रेफरल फार्म का अभाव एवं ऑनलाईन पोर्टल पर रिपोर्ट भी इस एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर द्वारा नहीं की जा रही थी। साथ ही इस सेंटर का संचालन आवासीय भूमि पर बिना अनुमति के किया जा रहा था। डॉ. मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि क्‍लीनिक में आने वाली अधिकांश महिलाएं जबलपुर जिले से बाहर की थीं। उनमें से कई का पहला या दूसरा बच्‍चा लड़की था और कुछ की पूर्व में एक या दो बार गर्भपात की हिस्‍ट्री भी पाई गई। इन परिस्थितियों के आधार पर मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर पर निरीक्षण दल द्वारा भ्रूण लिंग निर्धारण से संबंधित अवैध गति‍विधियां संचालित किये जाने का अनुमान भी लगाया गया है। 

मुख्‍य चिक‍ित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में पाई गई इन गंभीर अनियमितताओं एवं संदिग्‍ध परिस्थितियों को देखते हुए सेंटर को तत्‍काल प्रभाव से सील कर दिया गया है तथा सभी अभिलेख, रजिस्‍टर, रिपोर्ट एवं उपकरणों को जब्‍त कर सुरक्षित कर लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि सेंटर में गंभीर अनियमितताओं एवं संदिग्‍ध परिस्थितियों को देखते हुए इसके संचालक डॉ. हेमलेश चंद्र दुबे के विरूद्ध पीसीपीएनडीटी 1994 के तहत वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। इस एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर का पंजीयन निरस्‍त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। भूमि उपयोग परिवर्तन एवं अनाधिकृत से आवासीय भूमि का वाणिज्यिक उपयोग करने पर राजस्‍व विभाग को भी कार्यवाही के लिए सूचना भेजी जा रही है। मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डॉ. हेमलेश चन्‍द्र दुबे से स्‍पष्टीकरण प्राप्‍त कर उनके विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही भी की जायेगी। 

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के अनुसार मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण करने वाले दल में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति के रेडियोलॉजिस्‍ट डॉ. पुष्‍पराज भटेले, जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी एवं पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉ. विनीता उप्‍पल एवं नोडल अधिकारी नर्सिंग होम शाखा डॉ. आदर्श विश्‍नोई तथा पटवारी प्रवीण सिंह शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us