जबलपुर। नवरात्रि पर भव्य गरबा पंडालों में थिरकते सैकड़ो युवक युवतियों की टोली अब सिर्फ बड़े शहरों की बात नहीं रह गई है। संस्कारधानी में पिछले कुछ वर्षों से भव्य गरबा पंडाल सजने लगे हैं। ऐसे ही पीहर वोमेंस क्लब एवं हाडी राजपूताना वोमेंस जबलपुर द्वारा गरबा नाइट्स जबलपुर गरबा नाइट्स 4 का धूम धाम से आयोजन किया गया। माता की भक्ति के साथ गरबे का आनंद लेने में तल्लीन हैं। महिलाओं ने हर वर्ष की तरह इस साल भी खरे मैरिज गार्डन आधारताल में किया गया। जिसमें युवक-युवतियों ने आकर्षक गरबा नृत्य किया।
जिसमे महाआरती आरती, डांडिया, और पहडऩ डांस किया गया। जिसमें मोना सोलंकी जी, मधुलिका सिंह चौहान, अन्नू सिंह, सीमा सिंह, शिवा सिंह, आभा सिंह, रेनु दास, मनीषा गुप्ता, गीता कुशवाह, गज़़ल राजपूत, नित्या प्रधान, रंजित रजक, रत्ना पटेल, काजल राजपूत, ऋ चा श्रीवास्तव, अनामिका सिंह, नीलम सिंह, नीतु सिंह, काजल सिंह, ऋ षिका श्रीवास्तव उपस्थित रही।
देखिए गरबा नाइट्स की कुछ छवि 👇