अधारताल क्षेत्र में बदमाशों का आतंक: शराब के लिए पैसे न देने पर घर में तोड़फोड़, कार्रवाई न बराबर वीडियो आया सामने

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्भय नगर कबीर कुटी में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में रहने वाले लोगों का आरोप है कि अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस की कार्रवाई न के बराबर है।

ताजा मामला निर्भय नगर निवासी मीरा कोरी के घर से जुड़ा है। आरोप है कि बदमाश आशीष शुक्ला उर्फ रिंकी ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मीरा कोरी के घर पहुंचकर गाली-गलौज की और जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

पीड़िता मीरा कोरी ने इस संबंध में अधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई, साथ ही आईजी, डीआईजी और एसपी को भी लिखित शिकायत सौंप चुकी हैं। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, अपराधी प्रवृत्ति का आशीष शुक्ला उर्फ रिंकी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद वह निर्भय नगर क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 14 दिसंबर, 15 दिसंबर और फिर 22 दिसंबर को क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का आरोप है कि इन घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिससे उसका हौसला बढ़ता जा रहा है। नतीजतन, वह आए दिन वारदातें कर क्षेत्र में दहशत फैला रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बदमाश के आतंक के चलते उनका घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।

पीड़िता और क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि निर्भय नगर से अपराधियों की दहशत समाप्त हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला पंजीबद्ध किया गया है। अब तक एक आरोपी अर्जुन शुक्ला को गिरफ्तार किया गया, आशीष शुक्ला उर्फ रिंकी फरार चल रहा जिसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us