हिन्दू एकता मंच के द्वारा विराट संकटमोचन रथ एवं भव्य महाआरती शोभायात्रा का आयोजन

 


हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।हनुमत जन्मोत्सव पर हिन्दू एकता मंच  द्वारा 12 अप्रैल को श्री विराट संकटमोचन रथ एवं महाआरती शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गोहलपुर थाना स्थित श्री हनुमान मंदिर गोहलपुर से सायं 7 बजे से प्रारंभ होकर श्री बड़े प्राचीन हनुमान मंदिर अधारताल तक होगा। जिसमें विशेष रूप से धर्म ध्वजा के साथ अश्व, घोड़ों के साथ संतों का सानिध्य, विभिन्न अखाड़ों के द्वारा शौर्य प्रदर्शन एवं झाकियों की प्रस्तुति होगी, वहीं सम्पूर्ण मार्ग में स्वागत मंचों के साथ श्री विराट महाआरती एवं संकट मोचन रथ यात्रा अधारताल श्री प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर महाआरती, पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ समापन किया जायेगा। जिसमें उपस्थिति की अपील हिन्दू एकता मंच ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us