2 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से होगा अधारताल तालाब का सौन्दर्यीकरण



हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन योजना अंतर्गत शहर के 6 बड़े तालाबों को संरक्षित कर सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें अधारताल तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षित करने का कार्य 2 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आमजनों के भ्रमण के लिए पेवर ब्लॉक से पाथ वे निर्माण, स्टोन पिचिंग, प्लांटेशन, पानी की गुणवत्ता सुधारने हेतु एरियेटर एवं फाउंटेन लगाने के विकास कार्य किये जायेगें। जिसका भूमिपूजन आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने एम.आई.सी. सदस्यों और वार्ड पार्षद के साथ किया और कार्य को प्रारंभ कराया। इस अवसर पर महापौर ने बताया कि 6 बड़े तालाबों को 12.50 करोड़ रूपये की राशि से संरक्षित करने तथा सुन्दर स्वरूप प्रदान करने की दिशा में कार्य किये जायेगें इसके साथ साथ शहर के अन्य छोटे-छोटे तालाबों को संरक्षित कर एन.जी.ओ. के माध्यम से संरक्षित कराने का कार्य पर योजनाएॅं तैयार की जा रही है।

महापौर श्री अन्नू ने कहा कि बहुत शीघ्र ही शहर के नागरिकों को 6 बड़े तालाबों को जीर्णोद्धार कर सौगात दी जायेगी। इस अवसर पर पार्षद बाबा श्रीवास्तव, श्रीमती रीना ऋषि यादव, गुड्डा केवट, संदीप चक्रवर्ती, नीरज श्रीवास्तव, संकल्प, आकाश रजक, पीयूष चौबे, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us