अब इनके लिए भी कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश, देखिए यह खबर




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश जबलपुर।जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा आगामी 48 घण्टे में भारी वर्षा की संभावना के जारी रेड अलर्ट को देखते हुये कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिले में स्थित सभी आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों के लिये सात और आठ जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्र की आंगनवाडियों को अवकाश की सूचना देने तथा निगरानी के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अवकाश के दिनों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहेंगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us