आंख से उठाई सुई, तो पेट पर तलवार रखकर फोड़ा नारियल, जानिए आखिर इन्होंने ऐसा क्यों किया

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नाग पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्रीराम प्रसाद उस्ताद मुल्तानी अखाड़ा नया मोहल्ला से जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए बजरंग बली के मंदिर नौदरा ब्रिज में समाप्त हुआ। इस दौरान अखाड़े के पहलवानों द्वारा पटा, बनेटी का प्रदर्शन और आंख से सुई उठाना, पेट पर तलवार रखकर नारियल फ ोडऩा, आंखों में चाकू से काजल लगाना, जैसे हैरत अंगेज प्रदर्शन किए गए।

आज के इस दौर में विलुप्त हो रही कला को अखाड़े के सभी सदस्यों के द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है, नये युवाओं को इस कला से जोडऩे का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिसमें युवकों के द्वारा अपने हैरत अंगेज कारनामों से सभी के रोंगटे खड़े कर दिए जा रहे हैं।

इन्होंने दिखाई हैरत अंगेज कारनामें:-
इस दौरान खलीफा रमेश राजपूत, अमित यादव, अंशुल यादव, लकी राजपूत, संदीप यादव, अंबर जयसवाल, अमित राजपूत, हनी यादव, कपिल राजपूत, सिद्धांत पटेल, अखिल रजक, सागर, ऋ षि चौरसिया,  रोनिक, मोहित, राहुल, ईशु, संस्कार, समर्थ, मन्नू, तक्ष, सिद्धार्थ, मोनू, कपिल, अजय, यश, कपिल राजपूत, वरुण, मोनू राजपूत, सिद्दू, साहिब, दक्ष, मन्नु, समर्थ, डुग्गू, विदांश, प्रियांशु यादव, साहिब सिंघ, विदांश यादव, रचित, अथर्व, निशांत, तनाव, कलश, सक्षम आदि ने शानदार प्रदर्शन किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us