हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज पटेल नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचे। यहां पर बच्चियों की सेवा कर उन्होंने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस मौके पर डॉ श्री पटेल ने बच्चियों से रक्षा सूत्र बंधवाया और उनको मिठाईयां बांटी।
इस मौके पर डॉ पुष्पराज पटेल ने कहा वह अपने डॉक्टरी पेशे के माध्यम से हमेशा नेत्रहीन बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी तरफ से नि:शुल्क सेवा प्रदान करते रहेंगे और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर उनको नि:शुल्क परामर्श व दवाईयां उपलब्ध करवाते रहेंगे, वही हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज पटेल ने यह भी कहा कि जिनकी दुनिया में अंधकार है, उनकी दुनिया को रोशन करने का भी प्रयास किया जाएगा, ऐसा उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व पर संकल्प लिया। इस सेवा कार्य के दौरान अंकित चौधरी, हेमन्त बडग़ैया, संतोष रैकवार और नेत्रहीन विद्यालय के पूनमचंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।