शहर के लिए बड़ी खबर: एम.आई.सी.की बैठक में लिए गए, शहर विकास के बड़े निर्णय

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर  शहर विकास एवं जनहित मुद्दों पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। आज उन्होंने लोकनिर्मण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर संस्कारधानी के संवार्गीण विकास कार्यो के लिए अपनी प्रतिवद्धता दोहराई एवं अधिकारियों को स्पष्ठ निर्देश दिये है कि शहर को महानगर स्वरूप देना ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने विभिन्न जोनो में जुड़े वार्डों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा उद्यान एवं हर वार्ड में एक छोटा गार्डन का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि बहुत जल्द 24 उद्यानों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिनमें राशि 2 लाख से लेकर 1.75 करोड रुपए तक की राशि के निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जिनका भूमि पूजन जल्द किया जायेगा।

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहर में पौधारोपण/वृझारोपण जागरण हेतु घर-घर पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत् 1.08 लाख पौधो का वितरण घर घर किया जावे, साथ ही यह पौधो का सॉफटवेयर के माध्यम से संचालन एवं संधारण किया जाना सुनिश्चित करे। यह घर घर पौधा प्रत्येक परिवार के सम्मानीय बुर्जगो के जयंती/पुण्यतिथि के समय एवं बच्चों के जन्म दिवस के दिवस प्रदान कर उन्हें पौधा रोपित किये जाने हेतु प्रोत्साहित किये जाना हेतु निर्देश दिये गये।
प्रत्येक विधानसभा में एक-एक तालाब को चिन्हित कर उन्नयन एवं संर्वधन का कार्य शुरू किया जावे। आधुनिक स्तर पर उन्नयन का कार्य जिसमें पिचिंग, लाईटिंग, चौपाटी, अच्छी कुर्सियाँ, बुजुर्गों के लिए अलग स्थान बनाते हुए प्रस्ताव बनाये जावें।

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि जल्द ही शहर में करोड़ों के विकास कार्य कराये जायेगें जिनमें नवीन सड़कों के निर्माण एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का उन्नयन कार्य भी शामिल हैं। बैठक में वार्डो में नालिओं का निर्माण घारियानुमा (हांफ राउड पाईप वाली) कव्हर्ड नालियां एवं उन पर प्रीकास्ट चेम्बर लगायें जावें, कार्य की गुणवत्ता एवं नालिओं लेबल का विशेष ध्यान दिया जावें। उन्होंने कहा कि वार्डो में निर्मित सी.सी. सड़क जिनका उपरी सरफेस खराब हो गया है। ऐसी सड़कों में पुनः सी. सी. न करवाते हुये डामलीकरण कार्य कराया जाने संबंधी प्रस्ताव तैयार किये जावे। वार्डो में नई बनने वाली सड़कों को दीवार से दीवार अथवा नाली से नाली निर्माण न किया जावें। बल्कि रोड़ के दोनो तरफ सड़क के कुछ हिस्से में पेवर ब्लॉक के फुटपाथ बनाकर उनमें ट्री गार्ड के साथ पौधा रोपड़ कराया जायें। छोटी गालियों में सीमेन्टीकरण ना करा जावें बल्कि क्षेत्रीय आमजन को पेवर ब्लाक के प्रति समझाईश देकर लगायें जावें। महापौर जगता बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि पेबर ब्लाक वर्षा जलसंवर्धन का अच्छा स्त्रोत है। वार्डो में स्थित मार्केट एरिया में आवश्यकतानुसार एवं माननीय पार्षद की अनुशंसा के उपरांत यूरीनल निर्माण किया जावे एवं व्यापारी के साथ स्थान उपलब्धता के आधार पर सर्वसुविधायुक्त यूरिनल का निर्माण कराया जाये। वार्डो में आवश्यकतानुसार सर्वसुविधायुक्त नवीन सामुदायिक भवनों का प्रस्ताव शीघ्र बनाया जावे।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने संवेदनशील पहल करते हुए शहर के मुक्तिधामों को शांतिधाम बनाने का निर्णय लिया गया है इसमें सुव्यवसिथत शांतिघाम में परिवर्तित होगे मुक्तिधाम शहर में चार स्थानों (ग्वारीघाट/रानीताल/करियापाथर/कजरवारा) स्थित शमशान घाट शांतिघाम सर्वसुविधायुक्त निर्मित किये जावे प्रत्येक विधानसभा मे एक-एक शांतिधाम सर्वसुधा युकत निर्मित किये जावे। एकल शेड, गार्डन, पेबर ब्लॉक, लाईटिंग, साउंड गुणवत्तापूर्ण अच्छी श्रद्धांजलि स्थल का प्रस्ताव बनाया जावे। ग्वारीघट में महिलाओं हेतु महिला चेंजिंग रूम बनाया जावे। शहर के सभी एन्ट्री प्वाइंट सुसज्जित एवं गडढे मुक्त होना चाहिए। शहर की किसी भी सड़क में गड़ढे होने पर उनकी मरम्मत कर दी जावे। वर्ष 2024 के उपरांत प्रतियोगिता गढढे दूढो ईनाम पायो आयोजित की जावेगी। शहर के समस्त पहाड़ियों में वर्षा जल संवर्धन हेतु अंडरग्राउंड नालियों के निर्माण कराया जावे। मरम्मत एवं रंगाई पुताई कार्य कराया जावे।


महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहर के समस्त डिवाईडर की गार्डन विभाग से संबंधी कार्य बहुत जल्द शुय होगा 24 गार्डन का निर्माण कार्य जो कि राशि रूपये 2 लाख से लेकर 1.75 करोड राशि तक के निर्माण कार्य कराये जावेगे। हर विधानसभा मे एक बड़ा उद्यान एवं हर वार्ड में एक छोटा गार्डन का निर्माण कराया जावे। प्रत्येक उद्यान में ओपन जिम, पेवर ब्लॉक, पाथवे, वॉकवे एवं आधुनिक स्तर का निर्माण किया जावेगा। प्रत्येक उद्यान की ड्राइंग डिजाईन एवं वर्किग ड्राइग एमओसी के अनुमति के पश्चात् करायी जावे। उक्त स्थल आदि शंकराचार्य चौक पर मॉ नर्मदा एवं शंकराचार्य जी की मूर्ति स्थापना पर उक्त मूर्ति स्थापना हेतु वैधानिक राय प्राप्त करते हुये प्रस्ताव सक्षम स्वीकृति हेतु तैयार कर प्रस्तुत किया जावे। शहर मे पौधारोपण हेतु निगम का स्वयमेव नर्सरी तेयार किया जावे जिसमे 5 फीट उचाई तक के पौधा तैयार कर वितरण किया जावे। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल, अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, आर.के. गुप्ता, विजय वर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, के साथ सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं उद्यान अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us