बरगी बांध के आज खुलेंगे गेट, प्रशासन ने जबलपुर के इन क्षेत्रों के लिए जारी किया अलर्ट, देखिए यह जरूरी खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे इसके 13  जलद्वारों को औसतन 1.60 मीटर को ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे 3 हजार घन मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जायेगा।



कार्यपालन यंत्री बरगी रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बांध संभाग अजय सूरे के अनुसार आज सोमवार की  प्रात: 7 बजे बरगी बान्ध का लेवल 420.90 मीटर हो गया है। जल स्तर को 421 मीटर  15 अगस्त तक रखा जाना है। सुबह 7 बजे की स्थिति में बांध मे 3700 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे बान्ध के 13 गेट 1.60 मीटर औसत उंचाई तक खोले जाएंगे एवं इनसे 3000 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल छोड़ा जाएगा। इससे घाटों का लेवल 20 से 25 फुट बढ़ जाएगा।     

कार्यपालन यंत्री बांध संभाग ने निचले क्षेत्र एवं नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र के निवासियों से घाटों से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us