अब जबलपुर के यह तालाब की बदलेगी तस्वीर, पढ़िए यह खबर

 

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। शहर के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के हनुमानताल तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने शनिवार को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं विधायक  विनय सक्सेना अधिकारियों के साथ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने तालाब के सौंदर्यीकरण एवं आसपास चल रहे उन्नयन के कार्यों का अवलोकन करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ कराए जाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर महापौर एवं विधायक ने हनुमान ताल तालाब के पास की जगह पर ग्रिल, एंट्री पाथवे, रेड स्टोन लगाने एवं भैरव बाबा से ट्रांसफार्मर तक रेलिंग लगाने,  कार्तिक धाम में रेड स्टोन एवं सेल्फी प्वाइंट में रैंप बनाने के लिए निर्देशित किया। महापौर  जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं विधायक विनय सक्सेना ने एंट्री गेट पर बोल्ड चैन लगाने एवं  एक छोर से दूसरे छोर तक पाथवे बनाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने हनुमान ताल तालाब के सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन के कार्यों में अब तक हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को तय समय सीमा में करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि हनुमान ताल तालाब शहर का ऐतिहासिक तालाब है इसका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि सौन्दर्यीकरण के कार्यों के बाद हनुमान ताल की और अधिक सुंदरता बढ़ेगी जिससे यहां पर्यटक बड़ी तादाद में आएंगे और हनुमान ताल तालाब का सौंदर्य देखेंगे। विधायक विनय सक्सेना ने कहा है कि हनुमान ताल तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए वे अपनी विधायक निधि से राशि देने तैयार हैं। निरीक्षण के अवसर पर एम आई सी सदस्य मनीष पटेल, कार्यपालन यंत्री आर के गुप्ता और शैलेन्द्र मिश्रा ,सहायक यंत्री राजेश गोस्वामी, सुदीप पटेल, पवन सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us