देश में विकास को जन आंदोलन बनाने वाले नेता है मोदी जी, Modi@20 पुस्तक के विमोचन पर आयोजित सेमीनार को साँसद द्वय ने किया संबोधित

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।देश में विकास को जनांदोलन बनाने वाले विज़नरी नेता का नाम श्री नरेंद्र मोदी है जिन्होंने अपने जनप्रतिनिधित्व काल में पहले गुजरात प्रदेश और फिर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों से नए आदर्श स्थापित किये यह बात राज्यसभा साँसद श्री कैलाश सोनी ने भाजपा द्वारा आयोजित "मोदी@20" पुस्तक के विमोचन अवसर पर आयोजित सेमीनार में शहीद स्मारक गोलबाजार में कही।






राज्यसभा साँसद श्री सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा देश मे गाँधी जी का नाम इस्तेमाल करके राजनिति करने वालो ने उनके आदर्शों पर चलने का कार्य नही किया जबकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गाँधी जी के विचारों को सही मायने में आत्मसात किया और यह सिर्फ कहने और लिखने से नही बल्कि साक्षात देखने से हमे पता चलता है उसका उदाहरण है कि प्रधानमंत्री बनने के साथ ही मोदी जी ने स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषय को जनता के बीच पहुँचाया और आज हम देखते कि छोटे से छोटा बच्चा भी स्वच्छता के प्रति जागरूक है।



श्री सोनी ने कहा आजादी के बाद देश ने कई प्रधानमंत्री देखे पर देश को प्रथम रखते हुए कार्य करने वाले प्रधानमंत्री में पहके लाल बहादुर शास्त्री जी उसके बाद पं अटल बिहारी वाजपेयी जी और आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ही नाम आता है और मोदी जी नजैसा नेता पूरी इंडियन हिस्ट्री में देखने नही मिलेगा जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया और उनके जीवन में व्यक्तिगत कुछ भी नही है।


श्री सोनी ने कहा श्री मोदी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है और इन वर्षों में उन्होंने अनेको विज़नरी और क्रांतिकारी परिवर्तन वाले कार्य किए है, इन कार्यो पर देश के अलग अलग क्षेत्र के प्रख्यात विद्वानों ने तार्किक विश्लेषण करते हुए अपने विचार लिखे है, उन्ही का संकलन "मोदी@20" पुस्तक में किया गया है जिसका आज विमोचन किया गया।


*मोदी जी की प्रतिभा, कार्यशैली और आचरण का लोहा दुनिया ने माना :- राकेश सिंह*



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साँसद श्री राकेश सिंह ने कहा  हमारे पास ऐसे नेता का प्रतिनिधित्व है जिनकी प्रतिभा, कार्यशैली , कार्यक्षमता, आचरण और उनके निर्णयों के लोहा पूरी दुनिया मानती है और ऐसे हमारे नेता के 20 वर्षो के जनप्रतिनिधि रहते हुए उनके कार्यो, जीवनशैली और क्षमता के बारे में देश के विद्वतजनो ने लिखा है जिसे हम मोदी@20 में पढ़ सकते है।


श्री सिंह ने कहा नरेंद्र मोदी जी का जीवन हम देखे तो पता चलेगा कि 17 साल में अपना घर छोड़ने से लेकर उनके संगठन में कार्य करते हुए हुए गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आदर्श स्थापित करने के साथ ही देश का प्रधानमंत्री के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करने का कार्यकाल को हम  देख रहे है, जिनकी हम सिर्फ कल्पना करते थे ऐसे ऐतेहासिक परिवर्तन हमे देखने मिले है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक निर्णयों के कारण हुआ है।


श्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने ऐसे निर्णय लिए जिनसे देश तेजी के साथ आगे बढ़ा उन्होंने उन समस्याओं का निदान किया जिनके बारे में सिर्फ हम सोचते थे उनमें घर घर शौचालय, हर गांव में बिजली, हर व्यक्ति को छत, सेना के जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन, डिजिटल लेनदेन, हर व्यक्ति का बैंक में खाता, उज्ज्वला योजना के माध्यम से घरेलू गैस का कनेक्शन, आयुष्मान योजना से देश की पचास प्रतिशत आबादी को मुफ्त इलाज जैसों मूलभूत सुविधाओं के साथ ही किसानों, युवाओ, महिलाओं और शोषित एवँ गरीब वर्ग के लिए ऐसी योजनाओ को बनाया गया जिनसे उनके जीवन स्तर को उठाया गया साथ ही देश इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट के मामले में आगे आया है। इन सभी बड़ी योजनाओ के क्रियान्वयन के साथ ही 2014 से आज तक केंद्र की सरकार पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा और इस बात को देश ही नही पूरी दुनिया मानती है।


इस अवसर पर प्रदेश मंत्री एवँ कार्यक्रम प्रभारी आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, मप्र पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष  विनोद गोंटिया, विधायक अशोक रोहाणी, एसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, जिला प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, सदानंद गोडबोले, शरद अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, एसके मुद्दीन, अभिलाष पांडे, रजनीश यादव, रत्नेश सोनकर, अभय सिंह ठाकुर के साथ शहर के प्रबुद्ध जन, पार्टी कार्यकर्ता एवँ लोकतंत्र सेनानी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us